
बरेली में महंत राजू दास व अन्य साधु-संत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने असदुद्दीन ओवैसी पर बयान बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं। वे सांसद हैं, फिर भी इतनी कट्टरता भरी हुई है। ऐसे नेता अपने बयानों से समाज में जहर घोलने का काम करते हैं। महंत राजू दास ने कहा कि ओवैसी को अपनी मानसिकता ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इनके पूर्वज पहले कभी सनातनी थे, तलवार के डर से सलवार पहन ली। घर वापसी कर लें तो अच्छा रहेगा। महंत ने मदरसों की शिक्षा पद्धति में परिवर्तन करने की वकालत भी की।