– 15 से 18 जून तक लखनऊ में आयोजित होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। 15 से 18 जून तक लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिले की टीम का गठन कर लिया गया है। प्रशिक्षण शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। इसके लिए जिला ताइक्वांडो संघ ने ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल और मदर सीता पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। टीम में दिव्यांश, निपुण, यथार्थ, भरत, हर्षवर्धन, ध्रुववर्धन, देवांश रावत, मुस्कान माझी, प्रिया, संध्या, अवनी, करुणा, एंजेल, सिमरजीत, आयुषी, स्तुति, चंचल, प्राची, आंचल, अनुष्का, प्रतिष्ठा, श्रेयांश, शुभ, सहज, ऋषि राजा, प्रेम, सिद्धार्थ, सुमित, आयुष, कपिल को चयनित किया गया। महिला टीम की कोच अंजुला गौर एवं पुरुष टीम के कोच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं निदेशक मनोज रावत होंगे। 14 जून को टीम लखनऊ के लिए रवाना होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *