Dead body of meat seller found in pond wife gone to maternal home with three children

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के बेवर पुराना बाजार निवासी मीट विक्रेता का शव रविवार की सुबह धनकरी तालाब में मिला। लाश को देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

पुराना बाजार निवासी मुकेश कुमार चक गग्गरपुर नहर पुल के पास मीट बेचता था। लोगों के अनुसार वह शराब पीने का आदी था। शनिवार को वह मीट बेचने के लिए दुकान पर गया था। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उसका कोई पता नहीं चला। मुकेश का पता नहीं चलने पर परिवार के लोग रात में ही घर लौट गए।

रविवार की सुबह लोगों ने मोहल्ला धनकारी के तालाब में एक शव पड़ा देखा। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकालकर उसकी पहचान कराई तो शव मुकेश कुमार चक का पाया गया। जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। शव देख परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी विदेश कुमार त्यागी का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

ये भी पढ़ें – UP: आशिकी का भूत उतारने के लिए बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई, फिर युवक ने बोला कुछ ऐसा…;युवती भी मान गई हार

पत्नी को मायके में दी सूचना

मुकेश की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। मुकेश का शव मिलने के बाद उसकी पत्नी को मायके में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ मायके से ससुराल पहुंच गई। मुकेश की पत्नी तथा बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *