Threatened to kill missing son for not giving money in Bareilly

आरोपी की चैटिंग वायरल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा निवासी बुंदन अंसारी के लापता बेटे को लौटाने के नाम पर चार लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। अनजान नंबर से आई कॉल से एक व्यक्ति ने रुपये न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी। 

कॉल करने वाले ने कहा कि अगर रकम नहीं भेजी तो युवक की लाश मिलेगी। वहीं पुलिस का मानना है कि यह साइबर ठगी की कोशिश है। बुंदन अंसारी ने बताया कि 17 अगस्त को वह अपने बेटे ताहिर (30) के साथ बदायूं स्थित एक मजार पर गए थे। वहां से बेटा लापता हो गया। 

काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। 24 अगस्त को उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लापता हुए बेटे को खोजने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली। पोस्ट में लिखे गए नंबर पर बीते दिनों अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि ताहिर उनके पास है। 

अगर वह उसे सही-सलामत पाना चाहते हैं तो बताए गए अकाउंट में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दें। शक होने पर बुंदन ने पहले बेटे की तस्वीर दिखाने को कहा। आरोप है कि इस पर कॉल करने वाला भड़क गया। उसने बेटे की हत्या करने और लाश घर भेजने की धमकी दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *