People remembered Asrohi massacre after three people were shot dead in road dispute in Mainpuri

मैनपुरी में तिहरे हत्याकांड से दहल उठा इलाका: गांव में लोगों से जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तिहरे हत्याकांड से इलाका दहल उठा। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। यह वारदात देखकर लोगों के जेहन में एक बार फिर वर्ष 2014 में असरोही में हुए हत्याकांड की याद ताजा हो गई। वर्चस्व को लेकर चार लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। 

घटना याद कर दहल जाते हैं लोग

घटना करहल थाना के नगला अतिराम की है। यहां रास्ते का विवाद तीन लोगों की हत्या की वजह बन गई। वहीं एक महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इस थाना क्षेत्र में इस तरह की यह पहली वारदात नहीं है। लोग आज भी असरोही में हुई चार लोगों की हत्या की याद कर दहल जाते हैं। एक घंटे में बाइक सवार हथियारबंद लोगों ने चार लोगों को गोलियां से भून दिया था।

यह भी पढ़ेंः- मरे हुए पति का बदल दिया बाप: संपत्ति हथियाने के लिए बहू ने रची ऐसी साजिश, हकीकत सुन पुलिस के भी उड़ गए होश

इन लोगों का हुई थी हत्या

फायरिंग के दौरान दुकान पर बैठ कर शराब पी रहे सैलामऊ के अखिलेश सिंह (27), असरोही के रहने वाले नीरज यादव (30) करहल के रहने वाले सुशील की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद हमलावरों ने रास्ते में मिले नीरज के भाई सोने की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

यह भी पढ़ेंः- लापरवाही ने जन्म लेते ही छीन ली नवजात की जिंदगी: प्रसूता की भी हो गई मौत, भाग खड़ा हुआ स्टॉफ; अस्पताल सील

वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गए थे

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से भाग गए थे। अब नगला अतिराम में तीन लोगों की हत्या की घटना ने गांव में तनाव की स्थिति बना दी है। हांलाकि अधिकारी व पुलिस बल गांव में लगातार नजर बनाए हुए है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *