बरेली के महिला अस्पताल में तीन दिन में प्रसव के दो अजीबोगरीब मामले सामने आए। पहले दो के बजाय एक ही बच्चा पैदा हुआ। अब शुक्रवार को एक के बजाय दो बच्चे पैदा होने का मामला आया है। दोनों ही मामलों में गर्भवतियों ने प्रसव पूर्व अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। इसमें क्रमवार जुड़वां और एक बच्चे की पुष्टि हुई थी। अब मशीन में तकनीकी खामी की चर्चा हो रही है। रेडियोलॉजिस्ट की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं। नवजातों की खरीद-फरोख्त की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल, डॉक्टरों ने संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के लिए सीएमओ को पत्र भेजने की बात कही है।

Trending Videos

इज्जतनगर के आंबेडकरनगर निवासी आकाश की पत्नी आरती को बृहस्पतिवार देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। शुक्रवार को भोर में परिजनों ने आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया। उसने 102 एंबुलेंस को कॉल किया। सुबह 6:35 बजे गर्भवती के साथ परिजन महिला अस्पताल पहुंचे। करीब पांच मिनट के अंतराल पर दो बच्चों का जन्म हुआ। 

यह भी पढ़ें- UP News: फेरों से पहले बिगड़ी बात… बरात में मच गया हंगामा, पुलिस ने दूल्हा समेत तीन को हिरासत में लिया

पति आकाश ने सुभाषनगर और इज्जतनगर के निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच रिपोर्ट दिखाई। दोनों में ही सिंगल चाइल्ड का जिक्र है। स्टाफ ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद के मुताबिक गर्भवती की आखिरी अल्ट्रासाउंड जांच 11 अक्तूबर को हुई थी। परिजन ने इससे पूर्व हुई जांच में भी सिंगल चाइल्ड दर्ज होने की बात कही है। मामले की जांच कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *