यूपी के बहराइच में फखरपुर क्षेत्र के उमरी दहलो गांव में बुधवार देर शाम तेंदुए के हमले में महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत फैली है। बृहस्पतिवार सुबह तेंदुआ बिराहिमडीहा और इंदनापुर गांव में दिखा। वन विभाग ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है। गांव के पास पिंजरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है।

बृहस्पतिवार की सुबह बिराहिमडीहा और इंदनापुर गांव के लोग खेत जाने के लिए निकले थे, तभी दोनों गांवों के लोगों ने एक घंटे के अंतराल में तेंदुए को गन्ने के खेतों में जाते देखा। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि उमरी दहलो में हमला करने के बाद तेंदुआ वहीं से निकलकर इन गांवों के बीच के खेतों की ओर चला गया।




Trending Videos

forest department installed CCTV, traps, drone cameras To capture leopard in Bahraich even set up cage

वन विभाग ने लगाया पिंजरा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचते ही सर्च ऑपरेशन में जुट गईं। आसपास के खेतों और घनी झाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। विभाग ने तीन टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग इलाकों में तेंदुए की खोज कर रही हैं। इसके साथ ही तीन सीसी कैमरे, तीन ट्रैपिंग कैमरे और दो बड़े पिंजरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।


forest department installed CCTV, traps, drone cameras To capture leopard in Bahraich even set up cage

तेंदुआ (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि उमरी दहलो, बिराहिमडीहा और इंदनापुर गांव के साथ ही आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश हो रही है। इसके साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।


forest department installed CCTV, traps, drone cameras To capture leopard in Bahraich even set up cage

शांति की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घर पहुंचा महिला का शव तो बिलख उठे परिजन

उमरी दहलों गांव निवासी शांति (55) की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजन बिलख पड़े। चीख पुकार के बीच शव का अंतिम संस्कार किया गया।


forest department installed CCTV, traps, drone cameras To capture leopard in Bahraich even set up cage

रोती-बिलखती महिलाएं।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज

गांव वालों का कहना है कि घटना की जानकारी तुरंत फखरपुर पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर आकर पुलिस थोड़ी देर बाद लौट भी गई। लोगों का कहना है कि मुसीबत के समय पर पुलिस का ही सहारा होता है, लेकिन पुलिस भी समय पर नहीं पहुंचती। यह सीधी लापरवाही है और इसकी जांच होनी चाहिए।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *