आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के मुड़ी रोड पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खंदौली से मुड़ी रोड की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की माैत हो गई, जबकि कार सवार चोटिल हो गया।
हादसा सुबह नाै बजे करीब हुआ। खंदौली निवासी 40 वर्षीय मौसिम ऑटो चालक था। पुलिस के अनुसार, वह सवारियों को उतारने के बाद वापस खंदौली लौट रहा था। मुड़ी रोड पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसके ऑटो और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। मौसिम की माैके पर ही माैत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने माैसिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे के बाद डंपर लेकर जा रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी खंदाैली ने बताया हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। गनीमत रही ऑटो में कोई सवारी नहीं थी। ऑटो में सवारियां होतीं, तो हादसा भयावह हो सकता था।