दतिया के बसई थाना इलाके के ग्राम उर्दना निवासी तोरन सहारिया (39) हंसारी में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। वह यहां एक रेहड़ी पर काम करता था। बुधवार की शाम को तोरन रेहड़ी पर समोसा सेंक रहा था। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी, जिससे रेहड़ी में करंट आ गया, जिसकी चपेट में तोरन भी आ गया।