young man wearing cap of sub inspector found it expensive to photograph

दरोगा की टोपी पहने आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की आवास विकास कॉलोनी में कार में रखी दरोगा की टोपी (पी कैप) पहनकर एक युवक ने फोटो खिंचाई और व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा ली। फोटो वायरल हो गई। एक व्यक्ति ने इसे ट्वीट कर दिया। इस पर हरकत में आई थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वह सिकंदरा पुलिस का वांछित भी निकला। उसे जेल भेजा गया है।

मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है। 15 अगस्त पर एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें युवक कार के अंदर दरोगा की पी-कैप पहने हुआ था। उसने फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई थी। मामले में एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी की दबंगई से क्षेत्र में दहशत। पुलिस की टोपी लगाकर अपने आपको थानाध्यक्ष बताता है। लोगों से चौथ वसूली करता है।

ये भी पढ़ें – सावधान: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में फर्जीवाड़ा, आरटीओ बेखबर; इनसे रहें जरा बचकर

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *