inspector saved his life father who murdered his son was beaten fiercely by angry mob in sonbhadra

लोढ़ी पुलिस चौकी के बाहर जमा आक्रोशित भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खुद के बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पिता की आक्रोशित भीड़ ने जमकर पिटाई की। बेटे की मौत के बाद शव के साथ पिता भी जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा था। बताते हैं कि इसी दौरान उसने रिश्तेदारों और भीड़ के सामने बेटे के लिए कुछ अपशब्द बोल दिया। पहले से ही रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना से नाराज भीड़ ने पिता पर हमला बोल दिया।

एक साथ लोग उस पर टूट पड़े। कोई चप्पल तो कोई लात घूसों से पिटाई करने लगा। पोस्टमार्टम के लिए ओबरा से आए एक दरोगा और लोढ़ी चौकी पुलिस के एक जवान ने बीचबचाव किया, जिसमें उन्हें भी चोटें आई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह से आरोपी को परिसर में स्थित चौकी में जाकर बाहर से कुंडी लगाया, जिससे उसकी जान बच सकी।

आक्रोशित भीड़ ने चौकी के दरवाजे को भी तोड़ने और आरोपी को बाहर निकालने का प्रयास किया। भीड़ में शामिल लोगों ने कहा कि हैवान पिता को सबक सिखाना जरूरी है। चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके काफी समझाने के बाद भीड़ शांत हुई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को ओबरा पुलिस को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: छेड़खानी से तंग आकर वारदात; पहले नींद की गोली खिलाई, फिर कुल्हाड़ी से हाथ-पैर काटकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया शव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *