पुलिस उच्चाधिकारी स्वयं कर रहे मुकदमे की निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल टेस्ट कराने के लिए सूचना नोटिस भेजा है। पीड़िता जल्द ही जनपद पहुंचेगी। जहां पुलिस मुकदमे में आगे की कार्रवाई करते हुए उसके बयान दर्ज करते हुए मेडिकल टेस्ट करवाएगी।
कानपुर अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली ललितपुर में तैनात रहे और वर्तमान में निलंबित हो चुके उपनिरीक्षक अतुल तिवारी निवासी पाली फतनपुर प्रतापगढ़ सहित उसके चार परिजनों पर कोतवाली सदर में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था।
दरोगा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक अपराध ने मुकदमें की विवेचना शुरू कर दी है। जिसमें पीड़ित युवती को एक सूचना नोटिस भेजा गया है। जिसमें बयान और मेडिकल परीक्षण के लिए उसे कोतवाली में बुलाया गया है। इस मुकदमें की मॉनीटरिंग पुलिस उच्चाधिकारी स्वयं कर रहे हैं और विवेचना के प्रत्येक पार्ट पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं।
प्रेम प्रसंग की शुरूआत हुई थी फेसबुक के जरिए
आरोपी दरोगा और पीड़ित युवती के बीच प्रेम प्रसंग की शुरूआत फेसबुक के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद पीडिता के पास आरोपी दरोगा आता जाता रहा और उसे भी अपने पास बुलाता रहा। इतना ही नहीं शादी का आश्वासन देकर शरीरिक संबध बनाने का दबाब बनाता रहा। 20 मई 2020 को भोपाल के विष्णु मंदिर में विवाह किया। उज्जैन और भोपाल में वह दोनों पति-पत्नी है कहकर होटल में ठहरे थे। इसके बाद दरोगा ने पीड़िता का शारीरिक शोषण करते हुए दुष्कर्म किया यह आरोप लगे हैं।