Dog bites seven year old child in Jharkhariya of Jhansi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


झांसी कोतवाली के झारखड़िया मोहल्ले में रविवार शाम घर के बाहर खेल रहे सात साल के मासूम बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर घायल कर दिया। वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। घायल बच्चे को परिजन जिला अस्पताल लेकर दौड़े। यहां बच्चे को भर्ती कराया गया है। इस घटना से मोहल्ले के लोगों में खौफ है।

वार्ड नंबर 56 निवासी कारोबारी सूरज गुप्ता का सात साल का बेटा राज गुप्ता रविवार शाम को बाहर खेलने गया था। शाम करीब सात बजे वह घर लौट रहा था। जैसे ही वह कैलाश साहू के घर के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे कई कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। एक साथ इतने कुत्तों के हमला बोलने से बच्चा डरकर नीचे गिर पड़ा। खूंखार कुत्तों का झुंड उसके ऊपर टूट पड़ा। कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

राज की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। उन लोगों ने कुत्तों को भगाया। तब तक राज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर कुत्तों को मांस खिलाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इसी वजह से यह कुत्ते आक्रमक हो गए। इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी राजेश, हरिमोहन, जितेंद्र आदि का कहना है कि मोहल्ले में दर्जनों कुत्ते हैं। रात में यह बेहद आक्रमक हो जाते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *