थाना सिकंदरा से ड्राइवर के साथ बाइक लेने आई बुजुर्ग महिला को हाईवे पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक सीज कर दिया। बृहस्पतिवार को मृतका की बहू की शिकायत पर उनके बेटे को शांति भंग में चालान कर जेल भेजा था।
पुष्पांजलि बिहार सिकंदरा निवासी 60 वर्षीय सुधा चाहर की बहू बबीता ने पति अभिनव पर मारपीट व अन्य आरोप लगाकर थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर अभिनव को हिरासत में लिया। शांति भंग की धारा में कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
अभिनव की बाइक थाने पर खड़ी थी। बृहस्पतिवार को नोएडा में सुधा चाहर की भतीजी की शादी थी। शुक्रवार शाम 5 बजे वह वाहन से लौटकर अपने कार चालक राजू के साथ बाइक लेने थाने पहुंची। कार चालक ने हाइवे पर थाने के सामने खड़ी कर दी।
चालक बाइक लेकर घर चला गया। सुधा कार के पास जाने के लिए हाईवे पर कर रही थीं। मथुरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। शव के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। शव के टुकड़ों को समेटकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
