शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के वंडियाकलां मार्ग पर स्थित खेड़ाबझेड़ा गांव के पास सोमवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी 20 वर्षीय मुस्तफा व दूसरी बाइक पर सवार जैतीपुर थाना क्षेत्र के छेदापट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय बलराम की मौत हो गई। मुस्तफा की बाइक पर बैठे दो बच्चे फैजल व मजहबी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, मुस्तफा बाइक से अपनी चाची गुलशन, उनकी चार वर्षीय बेटी फैजल व छह वर्षीय महजबी के साथ जैतीपुर के नवादा मोड़ से होते हुए तिलहर की ओर जा रहा था। दूसरी ओर से जैतीपुर थाना क्षेत्र के छेदापट्टी गांव निवासी बलराम अपने चाचा 45 वर्षीय कल्याण उर्फ कल्लू के साथ आ रहा था। जैसे ही दोनों बाइक सवार बंडिया मार्ग पर खेड़ाबझेड़ा गांव के पास पहुंचे, तभी आपस में टकरा गए। सुनसान जगह होने के चलते काफी देर तक घायल सड़क पर ही पड़े तड़पते रहे।

इस बीच वहां से गश्त के दौरान निकले हेड कांस्टेबल अजय राणा व नवीन पवार ने घायलों को देख अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही घायलों को किनारे किया। उनसे पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचना दी। एंबुलेंस बुलवाई और घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीधा बरेली भिजवाया।

बरेली के अस्पताल में तोड़ा दम 

देर रात बरेली के एक निजी अस्पताल में घायल मुस्तफा और बलराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी का उपचार चल रहा है। उनकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, मौत की खबर आते ही दोनों परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। बरेली पहुंचे परिजनों का शवों को देख रोते-रोते हाल बेहाल हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घायलों का बरेली में इलाज चल रहा है। शवों का पोस्टमाॅर्टम भी बरेली में किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *