पीलीभीत जिले में बुधवार की रात बरखेड़ा कस्बा में ब्लॉक तिराहा पार कर रहे बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घायलों को बरखेड़ा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने पर उनके परिजनों ने सभी को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे बरखेड़ा निवासी जमील अपनी पत्नी महनाज बी और दो पुत्रियों शाहिदा (9) व एक वर्षीय शाबिया को लेकर बाइक से ब्लॉक तिराहा पार कर रहे थे। तभी पीलीभीत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठी महिला करीब पांच फीट उछलकर सड़क पर गिरी। उसकी गोद में मासूम बच्ची थी।
