Agra Fake Medicine raid in four states to catch kingpin Vijay Goyal

दवा पैक करने की मशीन और पकड़ी गईं नकली दवाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में नकली दवाओं के मामले में सरगना विजय गोयल की गिरफ्तारी तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसके रिश्तेदार और परिचितों के घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। उसका मोबाइल बंद है। उसकी तलाश 10 से अधिक शहर और चार राज्यों में की जा रही है।

पुलिस ने शनिवार को बिचपुरी और सिकंदरा में विजय गोयल की नकली दवा की फैक्टरी में छापा मारा था। छह करोड़ का माल पकड़ा गया था। नशे के सिरप से लेकर नींद की गोलियां, उपकरण सहित केमिकल भी थे। दो मुकदमे लिखे गए, 7 लोगों को जेल भेजा गया। इसमें विजय गोयल की पत्नी रेखा गोयल भी शामिल थी। विजय गोयल की दो थानों की पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को तलाश है। वह कच्चा माल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से मंगाता था। बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक दवाओं की तस्करी कराता था। उसका मोबाइल बंद है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में वो नजर नहीं आया है। निजी वाहन की लोकेशन भी पुलिस को नहीं मिल सकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *