
डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, गढ़ी कनौरा में डॉ. अनंत राम (75) पत्नी आशा देवी (73) के साथ रहते थे। अनंत राम ने 10 साल पहले बेटी पूनम की शादी निशातगंज पांचवीं गली निवासी जगदीप सिंह से की थी। शादी के बाद से पूनम और जगदीप में विवाद चल रहा था। नाराज होकर पूनम इसी साल अप्रैल में मायके आ गई थीं। बुधवार रात जगदीप ससुराल पहुंचा। पत्नी से बात करने की कोशिश की। उसी दौरान कहासुनी के बीच इस घटना को अंजाम दे दिया।