दिल्ली में आतंकी हमले की घटना की जांच कर रही एनआईए और आईबी के इनपुट पर यूपी एटीएस ने रविवार को राजधानी के पारा समेत आधा दर्जन इलाकों में संदिग्धों की तलाश में छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक एटीएस 13 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ये सभी डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के संपर्क में थे। फिलहाल उनका जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीरी डॉक्टरों के माड्यूल से कोई लिंक सामने नहीं आया है।
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा साझा की जा रही सूचनाओं के आधार पर लगातार संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच एनआईए के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और दिल्ली पुलिस कर रही है, जिसमें एटीएस द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जांच एजेेंसियों ने डॉ. शाहीन के मोबाइल में मिले संपर्कों के बारे में जानकारी दी थी, जिसके आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जांच के दायरे में आए लोग बीते छह माह के दौरान डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के लगातार संपर्क में थे। उनसे पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि वह किस बारे में बात करते थे और कितनी बार दोनों से मुलाकात की थी।
