आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माड्यूल की जांच सहारनपुर केंद्रित होती जा रही है। जांच एजेंसियों ने सहारनपुर में डेरा डाल दिया है और कश्मीर से जुड़े संदिग्धों की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा देवबंद से अल फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिकल छात्र अहमद रजा को हिरासत में लेने के बाद एजेंसियां अधिक चौकन्नी हो गई हैं और सहारनपुर में कश्मीर व अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ और कानपुर में इस माड्यूल की सदस्य डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज के संपर्क में रहने वाले डॉक्टरों से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है। शाहीन के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हरदोई के स्कूल संचालक से एटीएस जल्द पूछताछ करने की तैयारी में है। बता दें कि डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद एटीएस उनसे संबंधित हर पहलू को गहराई से खंगाल रही है। इसी वजह से जिन अस्पतालों आदि में वह पढ़ाई और नौकरी कर चुके हैं, वहां से उनके साथ रहे डॉक्टरों और छात्र-छात्राओं का ब्योरा तलब कर पूछताछ की जा रही है। इनमें कानपुर, आगरा और लखनऊ के कई संस्थान शामिल हैं। वहीं सहारनपुर में डॉ. आदिल और डॉ. परवेज के सभी करीबियों को तलब कर पूछताछ की गई है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक वाहनों की जांच भी जारी है।
मदरसों की जांच भी तेज
वहीं दूसरी ओर एटीएस ने प्रदेश में संचालित मदरसों की जांच भी तेज कर दी है। एटीएस ने प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर मदरसों में अध्ययरत छात्र-छात्राओं, मौलवियों, प्रबंधकों के बारे में विस्तृत सूचनाएं मांगी है, जिसमें उनके नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर देने को कहा गया है। बता दें कि प्रदेश में बीते करीब डेढ़ वर्ष से मदरसों की जांच की जा रही है, जिसमें हजारों मदरसे अवैध रूप से संचालित होने के प्रमाण भी मिल चुके हैं।
