आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 9.7 गांव विसारना के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।