अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली शहर स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। कुल छह आरोपियों पर आरोप तय हुआ था, जिनमें से गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। जिन चार आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की गई है, इनमें दो नाबालिग आरोपी दिल्ली के बाल सुधार केंद्र में तो दो बरेली जिला जेल में बंद हैं।
11 व 12 सितंबर 2025 को अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली चौपुला चौराहा स्थित आवास पर फायरिंग की गई थी। यहां दिशा के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, बहन खुशबू पाटनी व मां रहते हैं। घटना के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्हीं के लोगों ने यह फायरिंग की है। उन्होंने खुशबू पाटनी के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सहमति संबंध वाले बयान व प्रेमानंद महाराज को लेकर टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। यह भी कहा था कि हमारे सनातन धर्म के गुरुओं और कथावाचकों का अपमान किसी कीमत पर नहीं सहा जाएगा।
