
दुधवा पार्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुधवा के किशनपुर अभयारण्य के मैलानी रेंज के एक तालाब में शुक्रवार को एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मिच गया। इस मामले में सीएम भी जांच के आदेश दे चुके हैं। अब दुधवा में 4 बाघों की मौत के मामले में वन निरीक्षक सहित डिप्टी रेंजर और रेंजर को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।