
दुबग्गा उपकेंद्र के करीब 19000 उपभोक्ताओं के घर की बिजली 16 घंटे से ज्यादा गुल होने के विरोध में सोमवार रात लोग आईआईएम रोड के पावर हाउस चौराहे पर उतर आए। लोगों ने अभियंताओं के खिलाफ खूब नारेबाजी की। पुलिस ने पहुंचकर उन लोगों को समझाया की बिजली चालू करने की कोशिश की जा रही है।