
Firozabad: किशोरी का शव मिलने के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीम.
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार दोपहर घर से लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी का अर्धनग्न शव गांव के बाहर चरी के खेत में मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमें जांच में जुटी है। मौके पर पहुंच आईजी ने जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं।
पास की थी दसवीं की परीक्षा
टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने हाल ही में कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी। शुक्रवार दोपहर दो बजे तक वह घर में ही थी। उसके बाद वह गांव में ही चल रही भागवत कथा में भाग लेने गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने पहले समझा गांव में ही किसी के घर होगी। काफी समय तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने गांव में पड़ोसियों, उसकी सहेलियों आदि से जानकारी ली, किंतु उसका कही पता नही चला। परिजन रात भर उसकी हर संभव स्थान पर तलाश करते रहे।
यह भी पढ़ेंः- बीमार पड़े श्रीजगन्नाथ भगवान: चावल और रोटी का नहीं लगेगा भोग; च्यवनप्राश, काढ़ा, औषधियों से होंगे ठीक