
दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या: पीड़ित परिजन से मिले राजभर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में अलीगंज थाना में पंद्रह दिन पहले दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। कहा कि भगवान श्रीराम के जमाने में भी छिट पुट घटनाए घट जाती थीं। बड़ा प्रदेश है अगर कोई घटना घटित होती है तो तत्काल पुलिस की टीमें एक्शन में आती हैं
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस की पांच टीमें जांच कर रहीं है। एफआईआर नामजद लोगों विरुद्ध नहीं की गई है। पुलिस कप्तान भी उनकी विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। परिवार भी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कोई निर्दोष व्यक्ति मुकदमे में नहीं फंस जाए, इसलिए मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य