Shohde molested girl in middle of road in Agra and tore her clothes on protest

girl crime, demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में एमजी रोड पर एक शोहदे ने रात में घर लौट रही एक्टिवा सवार युवती का पीछा किया। हूटिंग की और एक जगह रोक लिया। सरेराह उससे छेड़छाड़ की, विरोध पर कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के भाई-बहन भी पीछे आ रहे थे। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। सेफ सिटी में हुई इस वारदात से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।

पीड़ित युवती सदर क्षेत्र की है। पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात 10:30 बजे भगवान टॉकीज से घर लौट रही थी। डीएम आवास के सामने पेट्रोल भराया। वहीं से स्कूटी सवार युवक पीछा करने लगा। रास्ते में कई बार हूटिंग की। रात होने की वजह से वह परेशान हो गईं। प्रतापपुरा चौराहे के पास युवक ने रास्ता रोक लिया। छेड़छाड़ करने लगा। कपड़े फाड़ दिए। 

यह भी पढ़ेंः- PCS-J Exam Result: कासगंज की रश्मि ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान, बोलीं- पिता की प्रेरणा से मिला मुकाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *