गभाना के दिल्ली-कानपुर हाईवे पर स्थित गांव भरतरी में 30 नवंबर रात नकाबपोश बदमाशों ने डाके की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने गांव के टूकीराम से मकान का दरवाजा खुलवाया और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये कीमत के जेवरात और 35 हजार रुपये ले गए।
इसके अलावा गांव के एक अन्य बंद घर से भी 30 नवंबर रात को ही लाखों रुपये के जेवरात की चोरी करने की घटना हुई हैं। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में छह बदमाश कैद हुए हैं। थाना पुलिस ने घटना को हल्का करने की कोशिश की और उसे चोरी व जगार होने पर धमकी देेने की धारा में दर्ज कर लिया। 1 दिसंबर को एसएसपी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद घटना को लूट की धारा में तरमीम किया गया।
टूकीराम ने पुलिस को बताया कि पत्नी गुंजन, बहन पुष्पा सहित सोए हुए थे। देर रात घर का दरवाजा बार-बार खटखटाए जाने की आवाज पर उनकी नींद टूटी। उन्होंने पूछा कि कौन है तो आवाज आई-हम पुलिस वाले हैं, गेट खोलो। इस पर उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही चेहरे पर कपड़ा बांधे बदमाश घर के अंदर घुस आए और उनके साथ ही पत्नी और बहन पर तमंचे तान दिए।
