Dev Diwali 2023 Varanasi Tourists are in rush to booking seats two months in advance Big boat booked for RS fi

काशी में देव दीपावली की भव्यता (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देव दीपावली पर देवताओं की अगवानी में सजने वाले काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों की अद्भुत छटा निहारने के लिए नावों और बजड़ों की बुकिंग शुरू हो गई है। 26 नवंबर को देव दीपावली है और करीब दो महीने पहले ही 60 फीसदी बजड़ों की बुकिंग हो गई है। अस्सी घाट निवासी प्रदीप का बजड़ा तो पांच लाख में बुक भी हो चुका है। अनुमान है कि इस बार बीते साल से अधिक पर्यटक व श्रद्धालु देवों की दीपावली देखने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे।

देव दीपावली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अगुवाई में बैठक हुई।  इस दौरान घाटों की उचित साफ-सफाई और साज-सजावट हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही भव्य आतिशबाजी, लेजर शो, दीया, तेल और बाती आदि के संबंध में टेंडर प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा हुई। 

देव दीपावली के लिए क्रूज की बुकिंग फूल

बजड़ों और नावों के अलावा क्रूज भी सैलानियों की पसंद बने हैं। यही वजह है कि दो महीने पहले ही क्रूज की बुकिंग भी हो गई है। गंगा विलास और एमवी राजमहल के प्रबंधक राज सिंह ने बताया कि देव दीपावली के लिए क्रूज की बुकिंग फूल हो चुकी है। अक्तूबर में कोलकाता से चलकर गंगा विलास वाराणसी पहुंच जाएगा। इस बार देव दीपावली पर गंगा विलास और एमवी राजमहल वाराणसी में ही रहेगा। अलकनंदा क्रूज लाइन के प्रबंधक विकास मालवीय के मुताबिक 26 नवंबर की बुकिंग पूरी हो गई है।

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम; 22 महीने में करीब 12 करोड़ भक्तों ने किए दर्शन, 100 से अधिक बार पहुंचे सीएम योगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *