नाम बदल कर युवती दोस्ती कर युवक को ब्लैकमेल करती थी। रुपये देने में आनाकानी करने पर रकम ऐंठने का काम सिपाही रियाज और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश भारद्वाज समझौता कराकर करते थे। ताजगंज रकम का एक चौथाई ही युवती को दिया जाता था।

 


Honey Trap And Blackmail: Cop and Ex-Politician Extorted Money Using Spy-Cam Videos

आरोपी महिला
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा पुलिस ने मंगलवार को लोगों से दोस्ती के बाद स्पाई कैमरा एप से आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में मैनपुरी की काजल और बाह के गणेश को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेजा गया। युवती बाह क्षेत्र में अपने मामा के पास रहती थी और ग्रेजुएट थी। पूछताछ में युवती ने बताया था कि वह ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान दो लाख रुपये हार गई थी। कर्ज चुकाने के लिए परेशान होकर कुछ भी करने को तैयार थी।

Trending Videos




 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *