
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़-गाजियाबाद रेल खंड में हापुड़ यार्ड और ट्रैक के मरम्मत कार्यों के चलते रविवार को साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान बरेली होकर गुजरने वाली अप-डाउन छह ट्रेनों को रद़्द कर दिया गया है। तीन ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा और पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल कर 5:30 घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। ट्रेनों को रिशेड्यूल किए जाने के कारण सोमवार को भी यात्रियों को समस्या होगी।
ट्रेनों को निरस्त किए जाने के कारण आरक्षित टिकटों के रिफंड का काम शुरू कर दिया गया है। काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री शनिवार को ही टिकट निरस्त कराकर रिफंड के लिए पहुंचने लगे। शनिवार को 352 काउंटर टिकट रिफंड किए गए।
ये ट्रेन की गईं निरस्त
रविवार को निरस्त की गईं ट्रेनों में अप-डाउन 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिलन, 15035/36 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 25035/36 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 20506 राजधानी एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस और 13258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को गाजियाबाद से टावरी, मुरादाबाद के रास्ते चलाया जाएगा।