Ghaziabad Conversion Police investigation detail of 7 bank accounts linked to conversion gang mastermind Baddo

पुलिस की गिरफ्त में बद्दो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

धर्मांतरण गिरोह के मास्टर माइंड शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो से जुड़े सात बैंक खातों को भी गाजियाबाद पुलिस खंगालेगी। इन खातों में मोटी रकम का लेनदेन हुआ है। यह बैंक खाते अलग-अलग नाम से खोले गए हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि इन खातों को धर्मांतरण के लिए रकम का लेनदेन करने के लिए किया गया है। 

कमिश्नरेट पुलिस को बद्दो को ठाणे से गाजियाबाद लाने के लिए 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड मिला है। कविनगर थाने की पुलिस टीम फ्लाइट से बद्दो को लेकर मंगलवार तड़के गाजियाबाद पहुंच जाएगी। पुलिस ने बद्दो से पूछताछ के लिए 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है, ताकि धर्मांतरण के खेल की परत दर परत खुलती चली जाएं।

सोमवार सुबह मुंब्रा और गाजियाबाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में शाहनवाज उर्फ बद्दो को ठाणे की जिला अदालत में पेश किया था। गाजियाबाद पुलिस ने कोर्ट के समक्ष ट्रांजिट रिमांड से संबंधित दस्तावेज पेश किए। कोर्ट ने पुलिस को 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड दे दिया है। कोर्ट ने इस दौरान उसके खाने और सुरक्षा की व्यवस्था भी करने के लिए आदेश दिए हैं। 

पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए बद्दो को फ्लाइट से गाजियाबाद लाने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे उसे लेकर फ्लाइट से चलना था, लेकिन पूरी टीम को टिकट नहीं मिल पाए। रात की फ्लाइट से बद्दो को गाजियाबाद लाया गया। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *