Game of conversion revealed in Premnagar two including woman arrested

धर्म परिवर्तन प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी में शनिवार को प्रेमनगर थाना इलाके में पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का खुलासा किया है। यहां एक कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं को बेहतर जीवन और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत दो लोगोें को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। मौके से एक धर्म विशेष से संबंधित साहित्य भी बरामद किया गया।

शनिवार की दोपहर बजरंग दल के विनोद अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी कि महावीरन नगर में एक मकान में बने हाॅल में लगभग पचास महिलाएं मौजूद हैं। महिलाओं के बीच मौजूद चार-पांच लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिलाओं को बेहतर जीवन और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह सब केथा ट्रस्ट और सेवा भारत चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिये किया जा रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *