संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी

Updated Sun, 13 Aug 2023 07:04 AM IST

The girl went with the young man, also took the household items

girl crime,
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती घर छोड़कर युवक के साथ चली गई। वह पिता के मान के साथ ही घर का सामान भी साथ ले गई। मजदूर पिता ने बताया कि लिंटर डलवाने के लिए रखे रुपये आदि लेकर गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दन्नाहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री 22 जुलाई को अभिषेक उर्फ सोनू के साथ चली गई। पुत्री की हर जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं लग सका। 

बताया कि बेटी खुद तो गई ही घर का लिंटर पड़वाने के लिए रखे हुए 1.50 लाख रुपये भी निकाल कर ले गई। वह सोने की झुमकी, अंगूठी, पायल आदि भी साथ ले गई है। अभी तक आरोपी का ताऊ बेटी को वापस लाने को लेकर गुमराह करता रहा। लेकिन बेटी को कोई पता नहीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *