संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 28 Aug 2023 12:33 AM IST
बकेवर। एसएसपी ने बकेवर और लवेदी थाने के दरोगाओं को चेतावनी दी कि जिसके क्षेत्र में चोरी होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरोगाओं को क्षेत्र में गश्त गंभीरता से करने के निर्देश दिए।
शनिवार को डीएम के साथ पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बकेवर थाना में तैनात चौकियों के प्रभारी व नए दरोगाओं से विवेचना कैसे करते हैं। इसके बारे में उनकी परीक्षा ली। किसी विवेचना का पहला पर्चा काटने की जानकारी पूछने पर कई नए दरोगा स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। एसएसपी ने दरोगाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिसके क्षेत्र में चोरी होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने थाने में हाल ही में हुए एक बिस्कुट के गत्तों की चोरी के मामले में वादी के सहयोग की तारीफ की। उन्होंने थाना पुलिस के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि बिस्कुट चोरी वाले मामले में पुलिस की अपेक्षा वादी ज्यादा सक्रिय दिखा। उसने ही माल का पता लगाया। जो काम पुलिस नहीं कर सकी।