
social media new
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घर छोड़कर दूसरे जिले में नौकरी कर रहे शिक्षकों को नई तबादला नीति से घर वापसी का मौका मिला है। वह इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं। वह इसे भुनाने के लिए सोशल मीडिया पर गुरु ढूंढ रहे हैं। ताकि वह उनके साथ म्यूचुअल ट्रांसफर ले सकें।
अन्य-अन्य जिलों के लिए लगा रहे जुगाड़
शासन की नई गाइडलाइन के मुताबिक आठ जून से तबादले के लिए आवेदन प्रारंभ होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में शासन ने गीष्म अवकाश में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे। सीतापुर, बलरामपुर, महाराजगंज में तैनात कई गुरुजी वहां से फिरोजाबाद, फिरोजाबाद से मथुरा, एटा, आगरा के लिए साथी खोज रहे हैं। इतना ही नहीं इसके लिए शिक्षकों की तरफ से कई फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः- शादी से पहले मामा का हंगामा: रखी ऐसी शर्त, सुनकर उड़े लोगों के होश; जयमाल भूल दूल्हा-दुल्हन पहुंचे
सोशल मीडिया से लगा रहे पता
इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इस बार जनपद के अंदर व बाहर एक साथ ट्रांसफर होंगे। वहीं पारस्परिक ट्रांसफर में स्थानांतरण की सौ फीसदी गारंटी रहती है। जिले में कासगंज, इटावा, मथुरा, नोएडा आदि जनपदों के शिक्षक कार्यरत हैं। जहां महिलाएं दो और पुरुष शिक्षक पांच वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद ट्रांसफर के हकदार होंगे। अब वह सोशल मीडिया के जरिए यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन शिक्षक कहां आना-जाना चाहता है।