Muzaffarnagar। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने सडक किनारे खडे माल-वाहक वाहनो से सामान चोरी करने अर्न्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तर करने मे सफलता हासिल की है।

Muzaffarnagar पुलिस लाइन के सभाकक्ष मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान– थाना नई मंडी पुलिस द्वारा सड़क खड़े किनारे माल-वाहक वाहनों से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, ०५ शातिर चोर अभियुक्तगण किये गए गिरफ्तार।

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया लगभग १६ लाख रुपये कीमत का सामान, व कैंटर गाडी बरामद की। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव व प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़े माल- वाहक वाहनो से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर ०५ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से सड़क किनारे खड़े माल-वाहक वाहनों से चोरी किया गया

९९ पेटी पतंजली च्यवनप्राश व, ९ पेटी पतंजलि हनी (अनुमानित कीमत ५ लाख), ८ डब्बे कैप्सूल ( कीमत करीब ११ लाख रूपये), ५१००/- रूपये नगद, एक कैन्टर गाड़ी एचआर ६३बी ५५९३ बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मंण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि २८ दिसम्बर २०२३ को वादी श्री धर्मेन्द्र सिंह पुत्र मोमराज सिंह ने थाना नई मण्डी पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में संगम होटल पर खड़े उनके कंटेनर से पतंजली च्यवनप्राश के १४१ बॉक्स चोरी कर लिये गये हैं

इसके अतिरिक्त दिनांक ०४ जनवरी २०२४ को एक और सड़क किनारे खड़े वाहन से १० दवाई के बॉक्स चोरी की घटना कारित की गई थी। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये, तथा उपरोक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए ०५ अभियुक्तगण को दौराने पुलिस चैकिंग संगम होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार/वांछित अभियुक्तगण भगवान दास पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई, केशव पुत्र रामकरन निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई, रोहित पुत्र सतपाल निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राइ, प्रवेज पुत्र शौकीन निवासी खिरवा थाना सरधना जनपद मेरठ, दीपक पुत्र टीटू निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया।

जबकि विजय शर्मा पुत्र नामालूम निवासी सागरपुर दिल्ली (वांछित) है। जिनके कब्जे से ९९ पेटी प्रत्येक पेटी में १२ डिब्बे १ किलोग्राम पतंजली स्पेशल च्यवनप्राश कुल ११८८ डिब्बे (अनुमानित कीमत ५ लाख), ९ पेटी पंतजली प्रत्येक पेटी में ४८ शीशी हनी कुल ४३२ शीशी, ८ डिब्बे कैप्सूल (अनुमानित कीमत ११ लाख), ५१००/- रूपये नकद, एक केन्टर गाडी नं० घ्क्र६३क्च ५५९३(घटना में प्रयुक्त) है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो रात्रि में सड़क किनारे खड़े माल-वाहक वाहनो से सामान चोरी की घटना कारित करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण चोरी किये गये सामान को कैंटर (बरामद) में भरकर ले जाते हैं तथा अपने साथी विजय शर्मा (वांछित) की सहायता से अलग-अलग राज्यों व जनपदों मे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उ०नि० जय प्रकाश भास्कर, रविन्द्र सिंह, है०का० सुशील कुमार, सुमित त्यागी, इरफान अली, का० कुलदीप कुमार, है०का० जयवीर सिंह, संजीव कुमार, का० विकास कुमार, रिन्कू कुमार, चन्द्रभान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार/वांछित अभियुक्तगण का एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जिनके विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *