
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा नगर निगम की सीमा में रोड कटिंग की अनुमति देने का अधिकार एडीएम सिटी को देने के मामले पर नगर निगम की सियासत गरमाने लगी है। पार्षदों ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को भाजपा पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन देकर इस निर्णय का विरोध किया और प्रकरण को सदन में उठाने की चेतावनी दी है।
ये अधिकार सिर्फ नगर निगम का
नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति रवि माथुर के नेतृत्व में पार्षद मेयर से मिले। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सीमा में रोड कटिंग की अनुमति देने का अधिकार केवल नगर निगम को है। नगर निगम अधिनियम में रोड कटिंग के संबंध में नीतियां बनाने, नियम विरुद्ध पर संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है। यदि नगर निगम के अधिकारी कोई गड़बड़ करते हैं, तो सदन को उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित कार्रवाई के लिए शासन को लिखने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी: सांप ने काट लिया और चार साल के बच्चे को पता भी न चला, चुपचाप सो गया पिता के पास; फिर आगे ये हुआ
हस्तक्षेप नहीं कर सकता है प्रशासन
प्रशासन इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। एडीएम सिटी को रोड कटिंग की अनुमति का अधिकार नहीं दिया जा सकता। पार्षदों ने कहा कि वो इसका विरोध करते हैं। यह निगम के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण है। उन्होंने महापौर हेमलता दिवाकर से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा पार्षद शरद चौहान, राकेश जैन, हेमंत प्रजापति, प्रदीप अग्रवाल आदि रहे।
ये भी पढ़ें – UP: पति ने अंडा करी बनाने के लिए कहा, गुस्साई पत्नी ने किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती