आगरा के सेंट जोंस चौराहे से लोहामंडी रोड पर पानी की 30 इंच की पाइपलाइन टूटे सात दिन बीत गए लेकिन मरम्मत शुरू नहीं हो सकी। सीएम ग्रिड के काम के दौरान बुलडोजर ने ये लाइन तोड़ दी थी। इससे लोहामंडी, सेंट जोंस, बाग मुजफ्फर खां, एमजी रोड, मोती कटरा, कोतवाली, गांधी नगर, नेहरू नगर, वजीरपुरा, घटिया आजम खां, विजय नगर, जज कम्पाउंड, खटीकपाड़ा, नाला बुढ़ान सैयद समेत कई क्षेत्रों की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पाइपलाइन में गंदा पानी भरने के कारण लोग नलों को खोल रहे हैं तो गंदा बदबूदार पानी पहुंच रहा है।

सेंट जोंस कॉलेज के पास लोहामंडी रोड पर सीएम ग्रिड के काम के दौरान बीते सप्ताह पानी की लाइन टूट गई। जलकल विभाग ने मरम्मत के लिए एक दिन का शटडाउन दिया, लेकिन सात दिन से मरम्मत नहीं की गई। जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत ने कंपनी को एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी लेकिन बृहस्पतिवार शाम को भी मरम्मत नहीं की गई। कंपनी के कर्मचारियों ने पाइपलाइन की मरम्मत के लिए प्रयास करने का दावा किया लेकिन गड्ढे में भरे पानी को ही शाम तक निकाला जा सका। जलकल महाप्रबंधक ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से कहा गया है कि सीएम ग्रिड के काम के दौरान तोड़ी गई लाइन की तत्काल मरम्मत कराएं। लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

मोतीकटरा में पहुंचा गंदा पानी

मोती कटरा के पटेल नगर निवासी मणि आनंद ने बताया कि कई दिनों से घर में सीवर का काला बदबूदार पानी पहुंच रहा है। कटरा मदारी खां, एसएन मेडिकल कॉलेज, पटेल नगर के हर घर में गंदा पानी मिल रहा है। इसमें कीड़ों के साथ झाग भी है। जलकल विभाग में शिकायत की लेकिन फर्जी आख्या लगाकर बताया कि शिकायत दूर कर दी गई है और पानी साफ आने लगा है। हकीकत में बृहस्पतिवार को भी गंदा पानी पहुंचा। मणि आनंद ने दोबारा जलकल विभाग को शिकायत दी है। यहां सिंधी बाजार स्थित टंकी से सप्लाई की जाती है।

पांच जगहों पर फटी लाइनें, पानी को तरसे लोग

जीवनी मंडी और सिकंदरा, इन दोनों वाटरवर्क्स से जुड़े क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को पानी के लिए लोग तरसते रहे। जीवनी मंडी के पास आगरा किला, अमर होटल, सेंट पीटर्स कॉलेज के पास पाइप लाइन फट जाने से जलापूर्ति ठप रही तो सेंट जोंस और पश्चिमपुरी में पानी की लाइन खुदाई के दौरान टूट जाने से संकट और गहरा गया। आगरा किला पर पानी की 30 इंच लाइन, अमर होटल के पास अमित जग्गी हॉस्पिटल के सामने 10 इंच की लाइन तोड़ दी गई। सीएम ग्रिड के कार्यों के दौरान 30 मीटर हिस्सा पाइप लाइन का क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यहां डीआई लाइन पड़ी थी, जिसकी जगह ठेकेदार ने पीवीसी लाइन डाल दी, जो जलकल विभाग की निगरानी के बिना ही बिछा दी गई। जलकल विभाग ने इसे बदलने को कहा है। 

जलकल महाप्रबंधक ने अमर होटल, सेंट पीटर्स कॉलेज के पास मरम्मत के निर्देश दिए हैं, वहीं कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। पार्षद रवि माथुर ने बताया कि सेंट पीटर्स कॉलेज पर लाइन फटने से काला महल, कचहरी घाट, जीवनी मंडी, घटिया आजम खां, दरेसी, जामा मस्जिद, छीपीटोला, बालूगंज, गधापाड़ा, बेलनगंज, रावतपाड़ा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है। शुक्रवार सुबह से पहले यहां आपूर्ति मुमकिन नहीं है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *