
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी-खजुराहो हाइवे पर रविवार रात सकरार के पास फ्लाई ओवर में दो बाइक आपस में भिड़ गईं। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो आपस में रिश्तेदार थे जबकि एक युवक पड़ोस के गांव का रहने वाला था। तीनों की मौत की खबर जैसे ही उनके घरों में पहुंची परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।