
मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बड़े भाई के काम पर जाने की बात कहने से नाराज सनकी भाई ने सिल-बट्टे से मारकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। सिल-बट्टे से कई प्रहार करके उसने भाई की सारी पसालियां तोड़ दी थीं। वारदात के समय घर में कोई नहीं था। आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।