फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के मददअलीपुर मजरे रामपुर गांव निवासी ज्ञानदेव निषाद के अनुसार वह निषाद पार्टी के मीडिया प्रभारी हैं। वह मंगलवार को बाइक से शहर जाने को निकले थे। काशीपुर स्कूल के पास गोपी निषाद पूर्व प्रधान अपने भाई हरिमोहन, सर्वेश के साथ बाइक से पहुंचा। उसकी बाइक रुकवाकर लात घूसों से पीटने लगे। बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ज्ञानदेव निषाद ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा कि ज्ञानदेव व गोपी निषाद के बीच सोमवार शाम विवाद हुआ था। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।