आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग चौकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बदमाश के रिहाई जुलूस से जाम लग गया। कारों की छत पर बैठ युवकों के हुड़दंग मचाने से राहगीर दहशत में आ गए। जानकारी होने पर दयालबाग चौकी प्रभारी टीम के साथ पहुंचे। 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन कार और बाइक सीज की हैं। मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

जान से मारने की कोशिश और अवैध शस्त्र रखने के आरोपी ट्रांस यमुना निवासी राज चौहान के एक साल बाद जेल से छूटने पर उसके भाई हर्ष चौहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर 200 से अधिक समर्थकों को जिला जेल के गेट पर बुला लिया। दोपहर के समय रिहाई होने पर समर्थकों ने उसे कार की छत पर बिठाकर जुलूस निकाल दिया। करीब 200 लोगों के इस जुलूस ने खंदारी बाईपास पर यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया। 

राहगीरों को लंबा जाम झेलना पड़ा। इस दौरान बेतरतीबी से गाड़ी चलाने और हुड़दंग से राहगीर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवकों में कुछ ने नारेबाजी भी की। अव्यवस्था फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने 10 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 12 नामजद और करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि ट्रांसयमुना निवासी राज चौहान को लगभग एक साल बाद हत्या के प्रयास और अवैध हथियार के मुकदमा में जमानत मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राज चौहान स्थानीय स्तर पर गैंगस्टर आलोक यादव की तरह अपना गैंग चलाता है और पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में उसका नाम सामने आता रहा है। पुलिस राज और उसके भाई समेत अन्य साथियों की तलाश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *