Cheating in the name of job Got shock of Rs 8 lakh from uncle and nephew got cheated by fake appointment lette

थाना ताजगंज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर मामा और भांजे को ठग लिया। उनसे 8 लाख रुपये ले लिए। इसके बदले उन्हे फर्जी नियुक्ती पत्र थमा दिए। ठगी के बारे में पता चलने पर पीड़ितों ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजपुर चुंगी के गोविंद नगर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि ताजगंज के टीबी टावर निवासी वीरू शर्मा से उनकी जान पहचान थी। उसने 8 लाख रुपये में पत्नी की शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के लिए बोला। इस पर उन्होंने हां कर दी। दस्तावेज लेकर पत्नी के साथ कमिश्नरी में बुलाया। वहां उसने राज शर्मा से उनकी मुलाकात कराई। उसने खुद को शिक्षा मंत्री का पीए बताया और ऑन लाइन एक रजिस्ट्रेशन किया। बदले में 3200 रुपये लिए।

उसने कहा कि एक हफ्ते के बाद लखनऊ से आपके के पास कॉल आ जाएगी। वहां से फोन भी आया। इसके बाद उन दोनों ने कई बार में 6 लाख रुपये ले लिए। मगर, पत्नी को नौकरी नहीं मिली। उनसे बोला तो उन दोनों ने कहा कि अभी बीएसए बदल गया है। दूसरा आने पर नियुक्ती पत्र मिल जाएगा। 

इस बीच वीरू शर्मा ने एकलव्य स्टेडियम में भांजे की नौकरी लगवाले के लिए बोला। उसकी भी नौकरी लगवाने के नाम 2 लाख रुपये ले लिए। भांजे की तीन दिन ट्रेंनिग भी कराई। इसके बाद पत्नी और भांजे की नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ती पत्र भी लाकर दे दिए। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *