फतेहपुर। ऋतुराज सिंह महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत मंगलवार को संगोष्ठी हुई। इसमें भारत को स्वावलंबी बनाने में युवाओं की भूमिका पर परिचर्चा हुई।
संगोष्ठी की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को बैज लगाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सहायक उच्च आयुक्त उद्योग प्रबल प्रताप ने कहा कि युवाओं को नौकरी लेना वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की जरूरत है। इससे वह राष्ट्र के विकास में सहायक बनेंगे।
मुख्य वक्ता पूर्व संगठन मंत्री रवि शुक्ला ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ अपना ध्यान रोजगार सृजन की ओर भी ले जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्पना दीक्षित ने की। इस दौरान तहसील संयोजक देवेंद्र भदौरिया, ऋतिक यादव, सुधांशु सिंह, सिद्धार्थ पांडे, नितेश राणा, सौरभ तिवारी, प्रियंका यादव, श्रेया यादव आदि मौजूद रहे।