कुरांव, सिधुआपार, दुर्गापुर, रामपुर गनेशी, मरवट सहित अन्य गांवों के करीब दो दर्जन किसानों के खेत में विभाग ने पत्थर लगा कर छोड़ दिए हैं। अब तक मुआवजा भी नहीं मिला है और न ही एनएच की ओर से कोई पत्र। ऐसे में पत्थर लगा देने से किसान उहापोह में हैं। धान की फसल की बुवाई करने से भी डर रहे हैं। किसान राम अवध यादव, नक्षत्र यादव, रामधनी पहलवान, नरेंद्र ने बताया कि उनके खेत में छह माह पहले पत्थर लगाया गया, लेकिन अब तक विभाग का कोई सुधि लेने नहीं आया।

एनएच के अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार ने कहा कि मुआवजे की प्रक्रिया चल रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई है। वे जल्द ही खंभे और तार हटा लेंगे। बरसात के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस बीच जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया करा ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें: रामजानकी मार्ग पर अभी रोड़े ही रोड़े: तीन विभागों का फेर, 40 KM मार्ग के लिए एक टुकड़ा जमीन पर अधिग्रहण नहीं

लोगों ने क्या कहा

मेरे गांव रामपुर गनेशी में मेरा चार बीघा जमीन रामजानकी मार्ग में पड़ रहा है। अभी यह तय नहीं है कि किस सर्किल रेट से मुआवजा मिलेगा। अभी तक मुआवजे को लेकर किसी ने संपर्क ही नहीं साधा है। नागेंद्र सिंह, संसारपार।

दो मंजिला मकान में हीरो कंपनी का शोरूम है। एनएच की ओर से मकान का कुछ हिस्सा सड़क में आएगा। एक बार विभाग के लोग चिह्नित करने आए थे, उसके बाद किसी ने संपर्क ही नहीं किया। अब हम लोग भी परेशान हैं कि मुआवजा कितना देंगे और कब।-उमेश उर्फ ललकू पांडेय, कल्याणपुर।

इसे भी पढ़ें: 100 CCTV खंगालने के बाद मिली सफलता, इस गिरोह ने गोरखपुर के व्यापारी के उड़ाए थे 35 लाख रुपये

एनच की ओर से बहुत ही लापरवाही बरती जा रही है। अभी तक जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई ही शुरू नहीं हुई है। जबकि, 14 महीने पहले गजट हो चुका है। सड़क कब तक बनाएंगे, यह तो पता नहीं है। नवीन सिंह, उरुवा।

बहुत खुशी हुई थी कि फोरलेन बनने वाला है। अयोध्या जाने के लिए एक बेहतर मार्ग मिलेगा। लेकिन काम कब शुरू कराएंगे, यह कोई बताने वाला ही नहीं है। अब तो लोगों में आक्रोश है। -संजय ठठेरा, उरुवा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *