By-elections will be held on vacant posts of Pradhan and Panchayat members

पंचायत उपचुनाव (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रिक्त पदों पर छह सितंबर को उप चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों का नामांकन व मतगणना ब्लॉक कार्यालय पर होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक उप चुनाव के लिए रिक्त सीटों पर 22 अगस्त को नामांकन, 23 को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को नाम वापसी इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे।  

छह सितंबर को मतदान और आठ सितंबर को मतगणना होगी। क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन और मतगणना क्रमवार क्षेत्र पंचायत मुख्यालय और जिला पंचायत मुख्यालय पर होगी। सार्वजनिक अवकाश में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *