पंचायत चुनाव मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। अब निर्वाचन आयोग छह जनवरी तक दावे और आपत्तियों का निरस्तारण करेंगे। छह फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 दिसंबर को पंचायत चुनाव मतदाता पुनरीक्षण-2025 सूची प्रकाशित की थी। दावे और आपत्ति के लिए सात दिनों का समय दिया था। आयोग के अफसर ने बताया कि जिले स्तर पर आपत्तियां आई हैं। उन सभी आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। सही तथ्यों के आधार पर सूची में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद भी नए वोटर बनने संबंधी प्रक्रिया जारी रहेगी। सुधार भी किए जाएंगे।
