My husband has married three times and threw me out of the house.

women crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज में पटियाली के मोहल्ला काजी की एक महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि उसके पति ने तीन शादियां की हैं और उसे घर से निकाल दिया है। महिला का व्यथा सुनाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला काजी निवासी ज्ञानदेवी का कहना है उसके पति ने तीन शादियां कर ली हैं। उसे घर से निकाल दिया है। उसकी बच्ची और उसे घर में नहीं रहने देता है। महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति ललेश के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी पति से आरोपी पति से पूछताछ भी की है।

वहीं पति ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे घर से बुलाकर थाने में उसकी पिटाई की है। मामले की शिकायत उसने एसपी से की है। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पति की कोई पिटाई नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *