उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां शहर के स्टेशन रोड पर बुधवार सुबह पति ने उस्तरा से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त उस्तरा बेड के नीचे मिला। मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटनास्थल छानबीन की।
स्टेशन रोड निवासी संतोष शर्मा अपने परिवार के साथ मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है। नीचे वाले हिस्से में पिता जगन्नाथ शर्मा के खराद के कारखाने को संतोष ही चलाता है। बुधवार की सुबह बड़ा बेटा अभय, बेटी अनन्या व छोटा बेटा आयुष स्कूल चले गए। पत्नी मंजू शर्मा (40) घर पर थी।
Trending Videos
2 of 9
नगर कोतवाली के स्टेशन रोड पर महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब ढाई बजे आयुष स्कूल से घर लौटा। ऊपर कमरे में गया तो चीख पड़ा। भागकर पड़ोसी राजकमल के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। लोगों की सूचना पर शहर कोतवाल सुभाष यादव पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ सिटी प्रशांत राज, एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल पहुंच गए। थोड़ी ही देर में एसपी दीपक भूकर भी घटनास्थल पर पहुंचे।
3 of 9
नगर कोतवाली के स्टेशन रोड पर महिला की हत्या के बाद मौके पर जमा भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फॉरेंसिक टीम कमरे से साक्ष्य संकलित करने लगी। मंजू का गला रेता गया था। उसके चेहरे पर भी धारदार वार के निशान मिले। छानबीन के दौरान कमरे में बेड के नीचे से खून से सना उस्तरा मिला। दूसरे कमरे से संतोष का मोबाइल फोन मिला, जो बंद था। उसे फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर, बेटी के हत्या की खबर मिलने पर कानपुर के पनकी थाना इलाके के गणेश नगर से विश्वकर्मा प्रसाद शर्मा पहुंचे। नगर कोतवाल ने बताया कि संतोष के खिलाफ मृतका के पिता ने हत्या की तहरीर दी है।
4 of 9
नगर कोतवाली के स्टेशन रोड पर महिला की हत्या के बाद घर निकलकर जाता संदिग्ध आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया
बाइक लेने आया था भांजा, पुलिस करती रही पूछताछ
खराद की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान करीब 11 बजे संतोष का भांजा विनय बाइक लेने आया था। वह बाइक लेकर चला गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे विनय से पुलिस पूछताछ करती रही। मृतका के ससुर जगन्नाथ की दिमागी हालत ठीक नहीं है। बहू की हत्या से अंजान जगन्नाथ लोगों की मौजूदगी के बारे में नाती विनय से सवाल करता रहा। पुलिसकर्मी उसे कुर्सी पर बैठाते रहे लेकिन वह इधर-उधर चक्कर लगाता रहा।
5 of 9
नगर कोतवाली के स्टेशन रोड पर महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी दीपक भूकर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
निर्मल तिराहे तक दिखा संतोष
मोहल्ले वालों के अनुसार सुबह से ही संतोष नजर नहीं आ रहा था। खराद की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में संतोष सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से बाहर की ओर जाते दिखा। आसपास लगे सीसीटीवी में वह निर्मल तिराहे की ओर जाता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि कई दिनों से वह तनाव में दिख रहा था। कुछ ही लोगों से बातचीत करता था। कभी दुकान पर तो कभी बाहर चला जाता। कारखाने पर काम अधिक था। इसके बावजूद वह कम समय देता।